Air India का नया फरमान, हर उड़ान की घोषणा के बाद Cabin Crew को बोलना होगा जय हिंद | वनइंडिया हिंदी

2019-03-05 71

Air India decided and with an immediate effect, all crew members are required to announce 'Jai Hind' at the end of every announcement after a slight pause and much fervor. In line with the mood of the nation, Air India issued an advisory asking it's crew members to announce Jai Hind.

पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने जिस तरह से शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक किया उससे पूरा देश भारतीय सेना पर गर्व कर रहा है । ऐसे में अब एयर इंडिया ने एक नया फरमान जारी किया है । इस फरमान के मुताबिक एयर इंडिया के केबिन क्रू हर उड़ान की घोषणा के बाद जोश में जय हिंद के नारे लगाएंगे ।

#Airindia #Jaihind #India